मोदी सरकार का कोई ठोस रोडमैप नहीं, केवल सपने: मोइली

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर कोई ठोस योजना पेश करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि अभिभाषण लोगों को केवल सपने दिखाने वाला था और इसमें इन सपनों को पूरा करने के लिए कोई रोडमैप पेश नहीं किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जून 2014,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर कोई ठोस योजना पेश करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि अभिभाषण लोगों को केवल सपने दिखाने वाला था और इसमें इन सपनों को पूरा करने के लिए कोई रोडमैप पेश नहीं किया गया है.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार का ध्यान प्रशासन, रोजगार सृजन तथा महंगाई पर काबू पाने वाले मुद्दों पर केंद्रित करने वाला नहीं है. 60 महीनों में देश को गौरवशाली बनाए जाने के सरकार के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए मोइली ने कहा कि सरकार केवल लोगों की आकांक्षाओं को उभार’’ रही है लेकिन वह यह बताने में विफल रह रही है कि वह इन आकांक्षाओं को पूरा कैसे करेगी.

Advertisement

मोइली ने कहा कि वे प्रशासन और रोजगार सृजन तथा साथ ही महंगाई पर लगाम लगाने के मुद्दों पर विशेष रूप से केंद्रित नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement