लॉकडाउन पर मनीष पॉल ने बनाई शॉर्ट फिल्म, अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

मनीष पॉल की ये शॉर्ट फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन को पसंद आई है. उन्होंने मनीष पॉल की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शॉर्ट फिल्म को शेयर किया है. इस शॉर्ट फिल्म को कार्तिक सिंह और मनीष पॉल ने बनाया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने लॉकडाउन पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसका नाम है वट इफ. 7 मिनट 27 सेकंड की इस शॉर्ट फिल्म में मनीष पॉल ने लोगों को घर पर सुरक्षित रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया है.

मनीष पॉल की ये शॉर्ट फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन को पसंद आई है. उन्होंने मनीष पॉल की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शॉर्ट फिल्म को शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- मनीष पॉल ने वर्तमान की परिस्थितियों पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. हर ड्रॉप मायने रखता है. हर प्रयास मायने रखता है. इस शॉर्ट फिल्म को कार्तिक सिंह और मनीष पॉल ने बनाया है.

Advertisement

कैसी है मनीष पॉल की शॉर्ट फिल्म?

मूवी की शुरुआत क्वारनटीन के पांचवें दिन से शुरू होती है. पांचवें दिन मनीष पॉल इंस्टा पर फैंस से बातचीत करते हैं. घर पर समय बितान के लिए वे काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. फिर वे क्वारनटीन के 30वें दिन इंस्टा पर लाइव होते हैं. फैंस से अपील करते हैं कि घर से बाहर ना निकले. लॉकडाउन की वजह से मनीष पॉल घर पर वर्कआउट करते हैं.

Mahabharat 18th may update- दुर्योधन का बालहठ, हस्तिनापुर का हुआ विभाजन

लॉकडाउन में घर पर शूट हुआ सॉन्ग तेरे नाल, तुलसी कुमार-दर्शन रावल की आवाज का चला जादू

इसके बाद आता है क्वारनटीन का दिन 160. इस दिन वे उन लोगों पर काफी भड़कते हैं जो अपनी बीमारी को छुपा रहे हैं. मनीष पॉल गुस्से में कहते हैं वे सड़कों पर ना घूमें और अस्पताल जाकर इलाज कराएं. फिर आता है दिन 216. मनीष की आवाज में काफी डाउन हो चुकी है. वे अपने परिवार को काफी मिस भी कर रहे हैं. वे काफी मायूस भी दिखते हैं. दिन 250 आते आते इंस्टा लाइव पर मनीष को एक भी यूजर नहीं दिखता, जिसके बाद वे परेशान हो जाते हैं. वे चीखने चिल्लाने लगते हैं. वीडियो के आखिर में मनीष पॉल घर पर सेफ रहने की सलाह देते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement