बंगाल: बीजेपी का आरोप- शाह की वर्चुअल रैली में रुकावट के लिए कम की गई इंटरनेट की स्पीड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने बंगाल में इंटरनेट की स्पीड कम कर दी.

Advertisement
बंगाल में अमित शाह की वर्चुअल रैली (PTI) बंगाल में अमित शाह की वर्चुअल रैली (PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

  • बंगाल में अमित शाह की वर्चुअल रैली
  • बीजेपी का आरोप- कम की गई इंटरनेट स्पीड

कोरोना वायरस के संकट काल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित किया, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि टीएमसी सरकार ने इंटरनेट की स्पीड को कम कर दिया है, ताकि वर्चुअल रैली की लाइव फीड ना देखी जा सके.

Advertisement

भाजपा सांसद रूपा गांगुली और सौमित्रा खान ने आरोप लगाया है कि टीएमसी की ओर से बीजेपी की वर्चुअल रैली में रुकावट पैदा की जा रही है. बंगाल में इंटरनेट की स्पीड को कम कर दिया गया है, इसके अलावा टीवी कनेक्शन को रोका जा रहा है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम एक करोड़ लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद सौमित्रा खान ने इस मसले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी चिट्ठी लिखी और टीएमसी सरकार को घेरा.

जन संवाद रैली में बोले शाह- बंगाल की 18 सीटें मेरे लिये सबसे ज्यादा अहम

चिट्ठी में लिखा गया कि संविधान ने विपक्ष को अपनी आवाज़ उठाने का हक दिया है, लेकिन टीएमसी की सरकार ने कई शहरों में इंटरनेट की स्पीड को कम कर दिया है, ताकि वर्चुअल रैली का प्रसारण ना हो पाए. बता दें कि बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार तलवारें खिंचती जा रही हैं. अगले साल होने वाले चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली का तरीका निकाला है. बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 75 वर्चुअल रैली कर रही है, अभी तक अमित शाह बिहार-ओडिशा की रैली को संबोधित कर रहे हैं. उनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महाराष्ट्र की जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement