अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की उम्मीद बढ़ गई है. इन हालातों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 4 फीसदी तक कम हो गए हैं. हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल को 7 पैसे, कोलकाता में 6 पैसे और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. इसी तरह डीजल के भाव दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.
क्या है नई रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.81 रुपये, 78.39 रुपये, 81.40 रुपये और 78.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 68.94 रुपये, 71.31 रुपये, 72.29 रुपये और 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कच्चे तेल के भाव में नरमी
अमेरिका और ईरान के बीच सैन्य तनाव कम होने का संकेत मिलने पर कच्चे तेल के दाम में 4 फीसदी तक की गिरावट आ गई. हालांकि अब भी यह 65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 65.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 66.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
तनाव कम होने के आसार
दरअसल, बीते बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई या हमले जैसी कोई बात नहीं कही. ट्रंप ने ईरान के साथ बातचीत और समझौते का रास्ता खुला रखने का संकेत देते हुए कहा कि ऐसा समझौता करने की कोशिश की जाएगी, जिससे दुनिया शांति की ओर बढ़ सके.
aajtak.in