अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 76 हजार मामले, ट्रंप ने टाला पार्टी का कन्वेंशन

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना वायरस का असर होता हुआ दिख रहा है. अगस्त में होने वाले रिपब्लिकन कन्वेंशन को अभी के लिए रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

  • अमेरिका में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू
  • हर चार दिन में तीन लाख के करीब नए मामले
  • चुनावों पर पड़ सकता है कोरोना का असर
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 76 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ अमेरिका में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 मिलियन यानी चालीस लाख तक पहुंच गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.

अमेरिका में शुरुआत में लगातार कई मामले सामने आ रहे थे और मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन अब अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें हर रोज नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 1225 मौतें हुई हैं.

Advertisement

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब कुल केस की संख्या 40 लाख 35 हजार के करीब है जबकि मौतों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंचने वाला है. अमेरिका में पिछले कई दिनों से हर रोज 65 हजार से अधिक ही मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पीछे अधिक टेस्टिंग को मुख्य कारण बताया है.

इसे भी पढ़ें --- Corona: US में फाइनल टेस्टिंग में वैक्सीन, नतीजों से उत्साहित वैज्ञानिक

रिपब्लिक पार्टी का कन्वेंशन हुआ रद्द

अमेरिका में अभी कोरोना वायरस का संकट है, लेकिन नवंबर में होने वाले चुनाव की तैयारी भी जारी है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अगस्त में होने वाला रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन इस बार नहीं किया जाएगा. अभी उसे टाल दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टालना ही बेहतर होगा, क्योंकि लोगों की जान की बात है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि ऐलान किया कि वह किसी अन्य तरीके से अपना भाषण जरूर देंगे. बता दें कि रिपब्लिक पार्टी का कन्वेंशन 24 अगस्त को फ्लोरिडा में होना था. अमेरिकी चुनाव में दोनों पार्टियों का अलग-अलग कन्वेंशन होता है, जिसमें पार्टी उम्मीदवार का आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement