अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से हैं. एक ऐसे दौर में जहां टॉप सितारे साल में 1-2 फिल्में ही करते हैं, अक्षय 4-4 फिल्में कर रहे हैं. उनकी पिछले साल चार फिल्में रिलीज हुई थी और चारों हिट साबित हुई थी. वे इस साल भी चार फिल्मों में नजर आने वाले हैं. हालांकि खास बात ये है कि वे एक्टिंग के अलावा फिल्मों को प्रेजेंट भी कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही अक्षय ने फिल्म भागमथी की घोषणा की थी. उन्होंने अब इस फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को देखा जा सकता है.
कटरीना से प्रियंका तक, जब घर पर पड़ी इनकम टैक्स रेड से हैरान हुए स्टार्स
भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म दुर्गावती तेलुगू हॉरर फिल्म भागामथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भागामथी में बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी नजर आई थीं. इस फिल्म में एक महिला की कहानी दिखाई जाएगी जिससे एक करप्शन केस में पूछताछ चल रही है, साथ ही वे एक भूतिया घर में भी कैद होकर रह गई हैं. अक्षय ने फिल्म के मुहूर्त पर भूमि की तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- दुर्गावती की शुरुआत हुई. गुड वाइब्स और आशीर्वाद के सहारे हमें हमेशा की तरह आपकी दुआओं की जरुरत भी होगी.
देखें भागमथी का ट्रेलर
कुछ समय पहले पीटीआई के साथ इंटरव्यू में भूमि ने अपने रोल के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि दुर्गावती मुझे हॉरर स्पेस में जाने का मौका देगी. ये मेरे लिए बेहद खास और चैलेंजिग फिल्म है क्योंकि ये पहली बार है जब फिल्म की काफी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर होगी. दुर्गावती एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं और इसके चलते सबसे ज्यादा दबाव भी महसूस भी कर रही हूं. अक्षय सर एक जीनियस इंसान हैं, मैं उनकी बेहद रिस्पेक्ट करती हूं.
CAA-NRC पर बोले कबीर खान- सरकार को हल निकालना ही होगा
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार का ये साल काफी बिजी रहने वाला है. वे रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं. ये फिल्म कॉप सीरीज सिंघम और सिंबा के बाद तीसरा पार्ट है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा वे फिल्म पृथ्वीराज में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी. इसके अलावा वे बच्चन पांडे और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे वही भूमि के पास दुर्गावती के अलावा करण जौहर का बहुप्रतीक्षित फिल्म तख्त भी है. वे विक्की कौशल के साथ भी एक हॉरर फिल्म में काम कर रही हैं.
aajtak.in