कार्तिक आर्यन ऑन-स्क्रीन जितनी मस्ती करते दिखते हैं, असल जिंदगी में भी वे काफी फन लविंग पर्सन हैं. को-स्टार्स संग ऑफ-स्क्रीन भी उनकी मस्ती हमेशा लोगों को हंसाती है. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो का एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक अपनी को-एक्टर्स भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का विग निकालते नजर आते हैं.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति, पत्नी और वो फिल्म का BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक, भूमि और अनन्या अखियों से गोली मारे गाने की शूटिंग कर रहे हैं. प्रॉपर गेटअप और क्रू के सामने खड़े होकर जैसे ही कार्तिक डांस शुरू करते हें, तो सबसे पहले वे भूमि और अनन्या के बालों पर हाथ फेरते हैं और दोनों के बालों से विग निकालते नजर आते हैं. गाने का यह फनी सीक्वेंस फैंस को भी पसंद आ रहा है.
भोजपुरी वर्जन में शेयर की थी फनी वीडियो
कार्तिक ने इसे शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'तेरे लंबे लंबे काले काले, नागिन से बाल रे.' पिछले दिनों कार्तिक ने ऐसा ही एक फनी वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा पर अलग अलग शॉट्स में हंसते नजर आ रहे थे.
बता दें कार्तिक की फिल्म पति, पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस रोमांटिक कॉमेडी ने तीन हफ्तों में लगभग 80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों में इम्तियाज अली की फिल्म शामिल है. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. इसके अलावा भूल भूलैया 2 और दोस्ताना 2 भी कार्तिक की आने वाली फिल्मों में है.
aajtak.in