साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली तो याद होगा आपको. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस फिल्म का एक गाना था जो आज भी पसंद किया जाता है. हम बात कर रहे हैं कजरा रे गाने की. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था और फिल्म का अट्रैक्शन भी था. मजेदार बात ये है कि एक्टर अभिषेक बच्चन को भी यह गाना बहुत पसंद है. उन्होंने खुद इसे अपना फेवरेट गो-टू डांस सॉन्ग बताया है.
दरअसल, ट्विटर पर यशराज फिल्म्स ने सवाल पूछा कि उनका गो-टू डांस सॉन्ग क्या है. इसपर अभिषेक ने तुरंत अपना जवाब दिया 'कजरा रे'. यूजर्स ने भी अभिषेक के जवाब को पूरा सपोर्ट किया है. यूजर्स का कहना है कि यह गाना डांस करने के लिए अभिषेक का पसंदीदा है, इसमें उन्हें कोई शक नहीं. एक यूजर ने लिखा- 'स्टारकास्ट तो आपके घर में ही है, क्या आप इसे दोबारा बना सकते हैं? फैंस के लिए बहुत खुशी की बात होगी.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'सीनियर बच्चन साब और जूनियर बच्चन साब ने इस गाने को लोगों में बहुत पॉपुलर बना दिया.'
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बने बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन के अभिनय को लोगों ने पसंद किया था. रानी संग उनकी केमिस्ट्री भी सराही गई थी. इसमें जहां अभिषेक और रानी चोर के किरदार में थे, वहीं अमिताभ बच्चन एक पुलिस अफसर बने थे. फिल्म के दूसरे गानों को भी पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन कजरा रे दूसरे गानों के मुकाबले कहीं ज्यादा पसंद किया गया. इसमें बच्चन परिवार के तीनों स्टार्स भी एक साथ देखे गए.
लॉकडाउन में हम पर क्या-क्या बीती, लेकर आ रहा है होम स्टोरीज, 12 जून रिलीज
अमिताभ बच्चन-शूजीत सरकार के नाम आयुष्मान का नोट, सौ जन्म क़ुर्बान यह जन्म पाने के लिए...
जुलाई में रिलीज होगी अभिषेक की ब्रीद 2
अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म मनमर्जियां में तापसी पन्नू के अपोजिट देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में लूडो, द बिग बुल और बॉब बिस्वास शामिल है. इसके अलावा अभिषेक ने ट्वीट कर अपनी वेब सीरीज ब्रीद 2 का फर्स्ट लुक भी जारी किया है. यह सीरीज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
aajtak.in