AAP नेता गोपाल राय ने BJP शासित MCD पर प्रोफेशनल टैक्स लागू कर, जनता पर बोझ डालने का आरोप लगाया है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में MCD नया प्रोफेशनल टैक्स ला रही है, इसमें डॉक्टर, वकील और आर्किटेक्ट जैसे लोगों को अब नया टैक्स देना होगा. इसके अलावा MCD, कच्ची कॉलोनियों में हाउस टैक्स बढ़ाने, प्रॉपर्टी ट्रांसफर टैक्स बढ़ाने और इलेक्ट्रिसिटी टैक्स बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है.
गोपाल राय ने बताया कि MCD द्वारा ये एजेंडा तैयार किया गया है. जिसके मुताबिक सोमवार को MCD सदन में एजेंडा का प्रस्ताव रखने जा रही है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद कल सदन में नए टैक्स का विरोध करेंगे और दिल्ली BJP अध्यक्ष से टैक्स न बढ़ाने की अपील करेगी.
आम आदमी पार्टी ने BJP पर हमला करते हुए पूछा है कि जब दिल्ली वालों को राहत देने की जरूरत है तो टैक्स क्यों बढ़ाया जा रहा है? BJP नेता बताएं कि क्या ये रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए?
दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले ले
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी शासित MCD बताए कि सरकार ने जो पैसे दिए वो कहां खर्च किये गए? गोपाल राय ने दावा किया है कि फिलहाल दिल्ली सरकार निगम को 4,667 करोड़ रुपये देती है. इसके अलावा 3815 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार ने MCD को लोन के तौर पर दिए हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के आरोप के तुरंत बाद दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि "मैंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर से बात कर ली है और निगम अधिकारियों के द्वारा लाये गये करों में वृद्धि के निगम प्रस्ताव को वापस लेने का आग्रह किया है. महापौर सहमत हैं."
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इसके अलावा आदेश गुप्ता ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध है कि नगर निगमों को 4th DFC (दिल्ली वित्तीय समिति) के अनुसार फंड दें ताकि उनके आर्थिक संकट खत्म हों.
पंकज जैन