Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 11 August 2020: आज यानी 11 अगस्त 2020 को भाद्रपद महीने की सप्तमी तिथि 9:06 बजे तक है, इसके बाद अष्टमी तिथि लगेगी. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. आइए जानते हैं आज का पंचांग.

Advertisement
11 August 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 11 August 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

पंचांग 11 अगस्त 2020: आज भाद्रपद महीने की सप्तमी तिथि 9:06 बजे तक है, इसके बाद अष्टमी तिथि लगेगी. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement

आज 11 अगस्त 2020, सर्वार्थ सिद्धि योग, कालाष्टमी, आद्या काली जयंती और दिन मंगलवार है. 2077 विक्रम संवत् सप्तमी तिथि 9:06 बजे तक है, इसके बाद अष्टमी तिथि लगेगी. मास भाद्रपद पूर्णिमांतक है. भरणी नक्षत्र में चंद्र 12 अगस्त 00:57 बजे तक रहेंगे. इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश होगा.

टैरो राशिफल 11 अगस्त 2020: वृष राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, इन 5 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन

विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:15:40 और रात्रिमन 10:44:52 है.

टैरो टिप्स 11 अगस्त 2020: कुंभ राशि वाले आज करें भगवद्गीता का पाठ, राशि के अनुसार जानें उपाय

आज अभिजीत मुहूर्त 12 से 12:53 बजे तक है.

Advertisement

अमृत काल 19:35 से 21:22 बजे तक है.

सर्वार्थ सिद्धि योग 00:57 से 12 अगस्त 05:49 बजे तक है.

विजय मुहूर्त 14:39 से 15:32 बजे तक है.

आर्थिक राशिफल 11 अगस्त 2020: वृश्चिक राशि के लोगों को होगी टेंशन, तुला वालों को होगा धन लाभ

राहु काल 15:45 से 17:24 बजे तक है.

दूमुहूर्त योग 8:27 से 9:20 बजे तक है.

हानि योग 14:06 से 15:45 बजे तक है.

सूर्योदय सुबह 5:48 पर और सूर्यास्त शाम 7:05 बजे है.

करियर राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा लाभ, इन 3 राशि वालों के कार्यक्षेत्र में होगा बदलाव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement