'20-30 रन और बना लेते, हमने जीत के लिए हरसंभव कोशिश की...,' वर्ल्ड कप में हार के बाद बोले रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है. भारत की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा. आज हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. 20-30 रन और होते तो अच्छा रहता. हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.

Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. (फाइल फोटो) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच छह विकेट से जीता है और ट्रॉफी अपने नाम की है. भारत की हार को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बातचीत में कम रन बनने की टीस जाहिर की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट नहीं गिरा पाने का मलाल भी जताया. रोहित ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और टीम 20-30 रन कम बना सकी.

Advertisement

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की एकमात्र हार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हुई है. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने 50 ओवर के मैच में रोहित शर्मा और उनकी टीम को 240 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था. केएल राहुल और विराट कोहली के अर्धशतकों और खुद कप्तान रोहित की 47 रनों की तेज पारी को छोड़कर अन्य बल्लेबाज बड़े मुकाबले में दबाव में बिखर गए. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लाबुस्चगने ने नाबाद 58 रन बनाए. इन दोनों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने स्वीकार किया कि इस साझेदारी ने भारत को जीत से दूर कर दिया.

'हम पर्याप्त स्कोर खड़ा नहीं कर पाए'

रोहित ने कहा, नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे. लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा. हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए. हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. 20-30 रन और होते तो अच्छा रहता. केएल राहुल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे. हम 270-280 के स्कोर की तरफ देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे. जब आपके पास स्कोर बोर्ड पर 240 रन होते हैं तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें पूरी तरह खेल से बाहर कर दिया. 

Advertisement

'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की'

रोहित ने आगे कहा, हमने हरसंभव कोशिश की लेकिन मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, पर्याप्त रन नहीं बना पाए. तेज गेंदबाज़ों की मदद से हमने वो 3 विकेट और एक और विकेट लिया. लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है.

'हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया'

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,  मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था. कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया. आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा. पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की. हमारे पास उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं लेकिन हर कोई अभी भी खुद को खेल में झोंक देता है.

'240 के स्कोर से खुश थी टीम'

कमिंस ने आगे कहा, मैंने सोचा कि उस विकेट पर 300 का स्कोर कठिन हो सकता है, लेकिन हासिल किया जा सकता है. हम वास्तव में 240 से खुश थे. मैं उन लोगों में से एक था, जिनका दिल धड़क रहा था. ट्रैविस गेंदबाजों पर कुछ दबाव डालता है. चयनकर्ताओं ने तब भी उसका समर्थन किया जब उसका हाथ टूटा हुआ था और मेडिकल टीम ने उसे वापस लाने में मदद की. यह एक बड़ा जोखिम था जो हमने उठाया और इसका रिजल्ट हमें मिला. ट्रैविस के लिए इससे अधिक खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. भारत का जुनून दुनिया भर में बेजोड़ है. आप चारों ओर देखते हैं और यह एक बहुत ही विशेष क्षण है. चाहे परिणाम कुछ भी हो, हम आज जैसे दिन को कभी नहीं भूलेंगे. इस साल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

Advertisement

'हमें अपनी टीम पर गर्व है'

पैट कमिंस का कहना था कि आज सुबह मैं थोड़ा घबराया हुआ था. आपको ऐसा लग रहा था, जैसे आप कुछ खास करने जा रहे हैं. आप टॉस के लिए बाहर जाते हैं और आप देखते हैं कि पूरी भीड़ नीले कपड़े पहने हुए है और भारत का समर्थन कर रही है. टीम (ऑस्ट्रेलिया) पिछले दो वर्षों से बढ़िया खेल रही है. हमें गर्व है. टीम ने दो ट्रॉफियां जीती हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement