Happy Birthday Sania Mirza: शोएब मलिक ने सानिया को किया बर्थडे विश... ट्वीट कर लिखा ये मैसेज

टेनिस जगत में भारत का परचम लहराने वाली सानिया मिर्जा आज (15 नवंबर) 35 साल की हो गईं. सानिया मिर्जा का जन्म साल 1986 में मुंबई में हुआ था, लेकिन वह हैदराबाद में पली बढ़ीं. महज छह साल की उम्र में टेनिस रैकेट थामने वाली सानिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Advertisement
Sania Mirza and Shoaib Malik (getty) Sania Mirza and Shoaib Malik (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 35 साल की हो गईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
  • पति शोएब मलिक ने ट्वीट करके दी बधाई

टेनिस जगत में भारत का परचम लहराने वाली सानिया मिर्जा आज (15 नवंबर) 35 साल की हो गईं. सानिया मिर्जा का जन्म 1986 में मुंबई में हुआ था, लेकिन वह हैदराबाद में पली बढ़ीं. महज छह साल की उम्र में टेनिस रैकेट थामने वाली सानिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

सानिया मिर्जा के पति एवं पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे सानू.' गौरतलब है कि अप्रैल 2010 में हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे. फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था.

Advertisement

सानिया मिर्जा उस समय पहली बार सुर्खियों में आई, जब 2002 के एशियन गेम्स में लिएंडर पेस के साथ मिलकर उन्होंने मिक्स्ड डबल्स का कांस्य पदक जीता. इसके बाद 2003 में वह विंबलडन चैम्पियनशिप में एलिसा क्लेबानोवा के साथ मिलकर लड़कियों का डबल्स खिताब भी अपने नाम किया. 2006 में सानिया ने दोहा एशियन गेम्स में लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीतने के अलावे महिला एकल का रजत पदक भी जीता.

... जब रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं

अगस्त 2007 में सानिया की सिंगल्स रैंकिंग 27 तक पहुंच गई, जो किसी भी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी की सर्वोच्च रैंकिंग है. 2009 में उन्होंने महेश भूपति के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स खिताब जीता. इसी के साथ वो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. अप्रैल 2015 में सानिया मिर्जा महिला डबल्स की रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गईं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.

Advertisement

अब तक छह ग्रैंड स्लैम खिताब

सानिया ने अब तक जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल हैं. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था. तब सानिया और मार्टिना हिंगिस की पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में चेक गणराज्य की सातवीं वरियता प्राप्त जोड़ी एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका को शिकस्त दी थी. इंडो- स्विस जोड़ी का यह लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement