एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर भारी जुर्माना... प्राइज मनी और रैंकिंग प्वाइंट भी गंवाए

एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर मैक्सिको ओपन में डबल मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
Alexander Zverev (Getty) Alexander Zverev (Getty)

aajtak.in

  • अकापुल्को (मैक्सिको),
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • हार के बाद दिखा ज्वेरेव का दिखा गुस्सा
  • अंपायर की चेयर पर पटका रैकेट
  • टूर्नामेंट से हुए बाहर, लगा जुर्माना

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर मैक्सिको ओपन में डबल्स मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रु.) का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उनकी 30 हजार डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट लिये गए हैं. एटीपी ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह इस घटना की आगे की जानकारी लेकर समीक्षा करेगा.

Advertisement

विश्व रैंकिंग के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव मैक्सिको ओपन के सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन हैं. जर्मनी के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अंपायर अलेसांद्रो जरमानी पर चिल्लाने और उनकी कुर्सी पर गुस्से में रैकेट मारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.  एटीपी ने कहा कि ज्वेरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 20-20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है

इसके अलावा उन्हें एकल और युगल की अपनी संपूर्ण पुरस्कार राशि (31,570 डॉलर) और रैंकिंग अंक भी गंवाने पड़े हैं. पिछले महीने खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे राउंड में डैनियल शेपोवालोव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एलेक्जेंडर ज्वेरेव की सजा को लेकर नोवाक जोकोविच ने भी अपने विचार सामने रखे हैं. उन्होंने ज्वेरेव की सजा को सजी ठहराया है. 

Advertisement

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोवच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुए विवाद के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चेक गणराज्य के जिरी वेसेली को हाथों हार का सामना करना पड़ा. वेसेली ने जोकोविच को 6-4, 7-6 से हराया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement