टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में शुक्रवार को टीम इंडिया का सामना स्कॉटलैंड से रहा, जिसमें टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थी. स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में जीत दर्ज कर अपने नेट रनरेट को भी काफी बेहतर कर लिया है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला लिया था. जिसमें राहुल ने 50 रन और रोहित ने 30 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल खेलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. T20 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा का पूरा समीकरण बदल गया है.