टी-20 वर्ल्डकप से पहले आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने शिरकत की. आजतक से खास बातचीत में सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बारे में भी बात की. सौरभ गांगुली ने कहा कि अभी द्रविड़ का कोच बनना तय नहीं है. भारतीय क्रिकेट में NCA की अहम भूमिका है. वहीं, विराट की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली बोले कि हमारी तरफ से कोई भी दबाव नहीं था, ना ही कोई दबाव डाला जाता है. ये पूरी तरह से उनकी ही च्वाइस रही थी. पूर्व कप्तान बोले कि खिलाड़ी आज के वक्त में अलग-अलग फॉर्मेट खेलते हैं, तो उनपर प्रेशर होता ही है.
Rahul Dravid has asked for some time to decide whether he wants to take up the role of India's head coach and there is no confirmation of the former India captain agreeing to succeed Ravi Shastri in the position, Sourav Ganguly has said.