T20 WC: AUS के खिलाफ विराट कोहली को करनी पड़ी बॉलिंग, हार्दिक की फिटनेस ने बढ़ाई टेंशन!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में विराट कोहली ने बॉलिंग की. हार्दिक पंड्या लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर रहे हैं, ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.

Advertisement
Virat Kohli Bowling Virat Kohli Bowling

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया का वॉर्म-अप मुकाबला
  • हार्दिक पंड्या ने फिर नहीं की बॉलिंग

Virat Kohli Bowling: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है, उससे पहले टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले खेले हैं. सुपर-12 राउंड शुरू होने से पहले टीम इंडिया की एक टेंशन खत्म नहीं हो रही है, वो है हार्दिक पंड्या का बॉलिंग ना करना. बुधवार को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में हाल ये हुआ कि विराट कोहली को बॉलिंग करने के लिए आना पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि अभी हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग करना शुरू नहीं किया है. 

वह लगातार तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वो जल्द बॉलिंग कर पाएंगे. लेकिन अभी तक उन्होंने स्टार्ट नहीं किया है, उम्मीद है कि टूर्नामेंट जब शुरू होगा तो वो ऐसा कर लेंगे. 

कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है, लेकिन छठे बॉलर का ऑप्शन होना भी जरूरी है. ऐसे में हमारे बैटिंग ऑर्डर में जो बॉलिंग के ऑप्शन हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम उन्हें आजमाना चाहेंगे.

रोहित शर्मा के टॉस के वक्त दिए इस बयान के कुछ देर बाद ही विराट कोहली की मैदान में वापसी हो गई. आधिकारिक तौर पर वह इस मैच में आराम कर रहे थे, लेकिन मैदान में आते ही कोहली ने बॉलिंग में मोर्चा संभाल लिया. विराट कोहली ने अपने दो ओवर में 12 रन दिए. 

Advertisement

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने कुछ वक्त पहले ही चोट के बाद गेम में वापसी की है. आईपीएल में भी हार्दिक पंड्या बॉलिंग नहीं कर रहे थे, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि अगर हार्दिक बॉलिंग नहीं करते हैं तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह बनना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया अपनी कौन-सी प्लेइंग-11 के साथ उतरती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement