T20 WC, Ind Vs Afg: अफगानिस्तान पर टूटा भारतीय बल्लेबाजों का कहर, बना डाला इस WC का सबसे बड़ा स्कोर

T20 WC, Ind Vs Afg: टीम इंडिया ने बुधवार को अफगानिस्तान के सामने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया. दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े, जिसके बाद पंत और पंड्या ने धुआंधार पारी खेलीं.

Advertisement
T20 WC: Rahul, Rohit (PTI) T20 WC: Rahul, Rohit (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • रंग में लौटे टीम इंडिया के बल्लेबाज
  • राहुल-रोहित ने बनाई रिकॉर्ड साझेदारी

T20 WC, Ind Vs Afg: टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी फॉर्म से गुजर रही टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 210 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ये इस टी-20 वर्ल्डकप का सबसे बड़ा स्कोर है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का ही रिकॉर्ड तोड़ा है. 

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे बड़ा स्कोर

•    भारत- 210/2 बनाम अफगानिस्तान
•   अफगानिस्तान- 190/4 बनाम स्कॉटलैंड
•   पाकिस्तान- 189/2 बनाम नामीबिया

Advertisement

अगर टीम इंडिया के सबसे बड़े टोटल की बात करें, तो भारत टी-20 में 260 रन बना चुका है. भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ये स्कोर बनाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया गया स्कोर टीम इंडिया का आठवां सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है. 

रंग में लौटे टीम इंडिया के बल्लेबाज

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत यही थी कि बल्लेबाज रन नहीं बना रहे थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सारे गिले-शिकवे दूर हो गए. केएल राहुल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने हाथ खोले. 

•    केएल राहुल: 69 रन, 2 छक्के
•    रोहित शर्मा: 74 रन, 3 छक्के
•    ऋषभ पंत: 27 रन, 3 छक्के
•    हार्दिक पंड्या: 35 रन, 2 छक्के

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने अपने पुराने ओपनर्स के साथ ही शुरुआत की थी. रोहित शर्मा, केएल राहुल के बीच रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी हुई. जब रोहित आउट हुए तो ऋषभ पंत को भेजा गया, क्योंकि कम बॉल बची थीं और रन ज्यादा बनाने थे. ऐसा ही केएल राहुल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या को भेजा गया.  

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement