ICC का एक्शन: बायो-बबल के उल्लंघन पर T20 वर्ल्ड कप से इस अंपायर को हटाया

माइकल गॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मौजूदा टी20 विश्व कप से हटा दिया, उन्होंने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) का उल्लंघन किया था.

Advertisement
Umpire Michael Gough. (Getty) Umpire Michael Gough. (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • माइकल गॉ बिना स्वीकृति के होटल से बाहर निकले थे
  • जिसके बाद उन्हें छह दिन के पृथकवास पर रखा गया था

इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मौजूदा टी20 विश्व कप से हटा दिया, उन्होंने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) का उल्लंघन किया था.

पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह 41 साल के अंपायर बिना स्वीकृति के होटल से बाहर निकला और टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर के व्यक्तियों से मिला, जिसके बाद उन्हें छह दिन के पृथकवास पर रखा गया.

Advertisement

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के नियमों के उल्लंघन के बाद अंपायर माइकल गॉ को आईसीसी पुरुष टी20 2021 के बाकी बचे मैचों के दौरान नियुक्त नहीं किया जाएगा.’

गॉ को पिछले हफ्ते रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में अधिकारी की भूमिका निभानी थी, लेकिन नियमों के उल्लंघन के बाद उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरासमस ने ली.

डरहम के पूर्व बल्लेबाज गॉ को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायर में से एक माना जाता है. पृथकवास के दौरान हर एक दिन छोड़कर उनका परीक्षण किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement