Curtis Campher Hat trick: टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत धमाकेदार हुई है. टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन हैट्रिक देखने को मिल गई है, इतना ही नहीं बॉलर ने चार बॉल में चार विकेट झटके हैं. ये कारनामा हुआ है आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में. आयरलैंड के बॉलर कर्टिस कैम्फर ने चार बॉल में चार विकेट ले डाले और इस वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक अपने नाम की.
राउंड-1 के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. नीदरलैंड्स की पारी के दसवें ओवर में कमाल हुआ, जब कर्टिस कैम्फर ने अपना ओवर डालना शुरू किया.
कर्टिस कैम्फर का वो शानदार ओवर
9.1 ओवर: वाइड
9.1 ओवर: डॉट बॉल
9.2 ओवर: कॉलिन एकरमैन आउट
9.3 ओवर: रायन टेन आउट
9.4 ओवर: स्कॉट एडवर्ड्स आउट
9.5 ओवर: रिऑल्फ आउट
9.6 ओवर: एक रन
टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले कर्टिस पहले बॉलर हैं. जबकि टी-20 इतिहास में ये 19वीं हैट्रिक है, तीसरी बार ऐसा हुआ है कि टी-20 इंटरनेशनल में चार बॉल में चार विकेट किसी बॉलर ने लिए हों.
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत रविवार से हुई और अभी ये तीसरा ही मुकाबला था, लेकिन तीनों ही मैच खास रहे. पहले मैच में ओमान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की, बाद में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
aajtak.in