सचिन भी WWE इवेंट में पहुंचेंगे, चैंपियन जिंदर ने दिया है न्योता

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 8 और 9 दिसंबर को WWE लाइव इवेंट होने वाला है.

Advertisement
सचिन, जिंदर सचिन, जिंदर

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

'मॉडर्न डे महाराज' के नाम से मशहूर WWE चैंपियन जिंदर महल इन दिनों भारत में हैं. यहां पहुंचते ही भारतीय मूल के ये अमेरिकी रेसलर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के घर गए. उन्होंने सचिन और उनके बेटे अर्जुन को 'मॉडर्न डे महाराजा’ की टी-शर्ट गिफ्ट की. साथ ही उन्हें WWE लाइव इवेंट में आने के लिए न्योता भी दिया. दरअसल, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 8 और 9 दिसंबर को डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट होने वाला है.

Advertisement

इस लाइव इवेंट में जिंदर महल पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के खिलाफ अपना टाइटल बचाने उतरेंगे. इस इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बेली, साशा बैंक्स की भी मौजूदगी दिखेगी. महल ने सचिन से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीटर पर भी पोस्ट की हैं. साथ ही लिखा 'सचिन को भारत में होने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट में मुझे देखने के लिए आमंत्रित करने के बाद काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं.'

2014 में WWE से निकाले जाने के बाद जिंदर ने पिछले साल ही वापसी की थी. इस साल जुलाई में प्रिजन मैच में 'द ग्रेट खली' की मदद से महाल ने रैंडी ऑर्टन को मात दी थी. जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में वाइपर को हराकर WWE के 50वें चैंपियन भी बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement