IPL का फाइनल मुकाबला आज, ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे किसके सिर सजेगा ताज

मुंबई की टीम चौथी बार फाइनल खेलेगी और तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी, जबकि पुणे टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी.

Advertisement
स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा आईपीएल ट्रॉफी के साथ स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा आईपीएल ट्रॉफी के साथ

केशवानंद धर दुबे

  • हैदराबाद ,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

आईपीएल सीजन 10 के फाइनल मुकाबले में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी. मुंबई की टीम चौथी बार फाइनल खेलेगी और तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी, जबकि पुणे टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी. गौरतलब है कि पुणे की टीम मुंबई को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में उसके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी.

Advertisement

आईपीएल 10 के लीग राउंड में दोनों ही टीमें दो बार भिड़ीं थी, जिनमें दोनों ही मैच पुणे के नाम रहे थे. फिर क्वालिफायर मुकाबले में भी मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा था. पिछले तीन मुकाबलो में हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर फाइनल मैच में टीम को जीत दिलाने का दबाव होगा.

इसके अलावा पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज खेले जाने वाले फाइनल मैच में अपनी-अपनी टीमों के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं.

एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर

हार्दिक पंड्या
इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के तौर पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं स्लॉग ओवर्स में तो वे तो  सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई मौकों पर बड़े से बड़े लक्ष्य को अगर बौना साबित किया है तो उसमें हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा है. इस सीजन में स्लॉग ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 300 का रहा है. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग टीम के लिए बोनस है ऐसे में वो अपनी टीम के लिए फाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह
मुंबई की टीम ने क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह अगर बनाई थी तो उसमें मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का योगदान महत्वपूर्ण रहा था. उन्होंने 3 ओवरों में मात्र 7 रन खर्च करते हुए कोलकाता टीम के 3 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. ऐसे में अब उनकी यही कोशिश है कि वो अपने इस प्रदर्शन को पुणे के खिलाफ होने वाले आईपीएल के फाइनल में भी दोहराए. आईपीएल-10 में बुमराह अभी तक कुल 18 विकेट हासिल कर चुके हैं.

कीरोन पोलार्ड
आईपीएल 10 में भले ही पोलार्ड फॉर्म से जूझ रहें हो लेकिन वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये उनके आकड़ें बताते हैं. पोलार्ड टी 20 क्रिकेट में अबतक 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं ऐसे में उनका अनुभव फाइनल में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के लिए अहम रहेगा .

महेंद्र सिंह धोनी
पिछले कुछ मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना फॉर्म हासिल कर लिया है और वो टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. पिछले मैच में मुंबई पर पुणे की जीत में महेन्द्र सिंह धोनी सितारा बनकर चमके. आखिरी के ओवरों में धोनी की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ वानखेड़े को झूमने पर मजबूर कर दिया, बल्कि पुणे का फाइनल का टिकट भी कटा दिया. पुणे सुपरजायंट के फाइनल में पहुंचते ही धोनी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैचों में पहुंचने वाले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले पिछले 6 सीजन के फाइनल धोनी ने बतौर कप्तान खेले हैं और अब 10 साल के इतिहास में ये उनका 7वां फाइनल होगा और ऐसे में वो पुणे को चैंपियन बनाने के लिए जी जान लगा देंगे.

Advertisement

जयदेव उनादकट
पुणे के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. जयदेव उनादकट अभी तक 11 मैचों में 22 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. ऐसे में जयदेव उनादकट जरुर अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को फाइनल का खिताब दिलाना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement