जन्मदिन पर छेत्री को मिला तोहफा, AFC ने घोषित किया ‘एशियाई आइकन’

सुनील छेत्री ने वर्ष 2007, 2009 और 2012 के नेहरू कप और 2011 में एसएएफएफ चैंपियनशिप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को आज उनके 34वें जन्मदिन पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने ‘एशियाई आइकन’ नामित किया और गोल करने के मामले में अपनी पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की.

छेत्री अभी एशियाई खिलाड़ियों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 101 मैच में 64 गोल किए हैं तथा विश्व भर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

एएफसी ने उनके जीवन और करियर के बारे में अपने आधिकारिक पेज पर जानकारी देकर उनका जन्मदिन यादगार बनाया है. एएफसी ने लिखा है, ‘लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युग में दुनिया का तीसरा सर्वाधिक गोल करने वाले वाला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर होना छोटी उपलब्धि नहीं है.'

एएफसी ने लिखा, 'एक एशियाई खिलाड़ी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से मेसी के 65 गोल से एक गोल पीछे होना हमारी ‘एशियाई आइकन’ सूची में शामिल नए नामित का रिकॉर्ड है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए.’

इसमें लिखा गया है, ‘आज वह 34 साल के हो गए और और हम भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने और सर्वाधिक गोल करने वाले स्कोरर सुनील छेत्री के करियर का जश्न मना रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement