थाईलैंड ओपन बैडमिंटन: सात्विक-चिराग बने चैम्पियन, डबल्स में रचा इतिहास

भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला.

Advertisement
Satwik Reddy and Chirag Shetty. (Twitter Photo) Satwik Reddy and Chirag Shetty. (Twitter Photo)

aajtak.in

  • बैंकॉक,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए प्रतिष्ठित थाईलैंड ओपन का पुरुष युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. सात्विक और चिराग की यह सफलता इसलिए काफी मायने रखती है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय पुरुष जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट खिताब जीता है.

भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला.

Advertisement

दोनों जोड़ियों की बीच यह अब तक का दूसरा मुकाबला था. इससे पहले इसी साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में चीनी जोड़ी ने 21-19, 21-18 से जीत दर्ज की थी.

फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय जोड़ी के लिए शानदार रही. उसने ज्यादा गलतियां न करते हुए पहले गेम में 9-6 से बढ़त बना ली. चीनी खिलाड़ियों ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जोड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे रही.

इसके बाद सात्विक और चिराग ने थोड़ा संयम खोया, जिसके कारण स्कोर 15-15 से बराबर हो गया. हालांकि भारतीय जोड़ी आगे निकलने में कामयाब रही और चीनी खिलाड़ियों के एक गेम प्वाइंट बचाने के बावजूद 21-19 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली.

दूसरे गेम के शुरुआत में भारतीय जोड़ी 5-2 से आगे रही और फिर 11-9 से बढ़त बना ली. इस बार चीनी खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे. वे मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ले आए और फिर 21-18 से जीत दर्ज करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया.

Advertisement

चीनी जोड़ी के लिए तीसरे गेम की शुरुआत दमदार रही. उसने 5-2 से बढ़त बनाई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे और मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके बाद पूरे मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी कभी पीछे नहीं हुई और इतिहास रच दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement