कभी नंगे पांव दौड़ने वाली सरिता अब है एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट

स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा इस खिलाड़ी को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है.

Advertisement
भारत की महिला 4x 400m रिले टीम भारत की महिला 4x 400m रिले टीम

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

एशियाई खेलों में महिलाओं के चार गुणा 400 मीटर रिले टीम दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सदस्य सरिताबेन गायकवाड़ कभी नंगे पांव दौड़ती थी.

सरिता गुजरात के आदिवासी बहुल डांग जिले से है. स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा इस खिलाड़ी को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है.

Advertisement

सरिता के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. उसने गांव और पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उसे बचपन से ही दौड़ना पसंद था. अब पूरा देश उसे जानता है.’

भारत की महिला 4x400m रिले टीम ने लगातार 5वीं बार स्वर्ण पदक जीता

उनके कोच अजिमोन के एस ने कहा कि सरिता ने उस वक्त सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा जब उसने अपनी दौड़ एक मिनट से कुछ अधिक समय में पूरी की.

अजिमोन ने कहा, ‘उसने 400 मीटर की दौड़ को एक मिनट एक सेकंड में पूरा किया. वह आदिवासी बहुल डांग जिले से है और वह हिन्दी भी नहीं बोल सकती है. मैंने गुजराती कोच की मदद से उसे नादियाद अकादमी से जुड़ने के लिए तैयार किया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement