मदर्स डे पर मां के नाम TWITTER पर मास्टर ब्लास्टर ने लिखा खास संदेश

मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.

Advertisement
सचिन की मां सचिन की मां

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

मदर्स डे पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां के नाम खास संदेश लिखा है. मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. सचिन ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया के लिए आप मेरी मां हैं, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं.'

उधर, इस खास दिन पर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी मां के नाम संदेश लिखा है. सहवाग ने ट्वीट किया, 'मुझे पहली नजर में प्यार होने पर भरोसा है. जब मैंने पहली बार अपनी आंखें खोलीं तभी से मुझे अपनी मां से बहुत प्यार है.' इस मेसेज के साथ सहवाग ने अपनी मां की तस्वीर भी शेयर की है. उधर, दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी मदर्स डे पर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने मां को प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement