रोनाल्डिन्हो अब भी होटल में नजरबंद, जाली पासपोर्ट मामले में पकड़े गए थे

कभी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार पाने वाले रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को दोषी पाए जाने पर पांच साल की जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement
Ronaldinho was named FIFA world player of the year in 2004 and 2005. Ronaldinho was named FIFA world player of the year in 2004 and 2005.

aajtak.in

  • असुनसियन (पराग्वे) ,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डिन्हो के वकील ने यह उम्मीद जताई है कि पूर्व फुटबॉलर को जाली पासपोर्ट के कारण पराग्वे में दो महीने से भी अधिक समय हिरासत में बिताने के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति मिल जाएगी.

बचाव पक्ष के सूत्रों ने एएफपी से कहा, ‘हम रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को स्वदेश लौटने की अनुमति देने के लिए अभियोजन पक्ष को समझाने की उम्मीद कर रहे हैं. हम जांच खत्म होने का इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.’

Advertisement

कभी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार पाने वाले रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को दोषी पाए जाने पर पांच साल की जेल की सजा हो सकती है. इन दोनों भाइयों ने जाली पासपोर्ट पर पराग्वे में प्रवेश करने पर एक महीने से अधिक समय जेल में बिताया था.

इसके बाद इन दोनों ने 16 लाख डॉलर की जमानत राशि जमा की. उन्हें सात अप्रैल से पराग्वे की राजधानी असुनसियोन के पालमारोगा होटल में नजरबंद रखा गया है. बार्सिलोना, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन का भी प्रतिनिधित्व कर चुके रोनाल्डिन्हो को 2005 में बैलन डिओर पुरस्कार मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement