वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं. नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में अर्जेंटीना के फ्रेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 7-6, 6-1 से हराया. तीसरे दौर में उनके सामने हमवतन पाब्लो कारेना बुस्ता होंगे.
दूसरे दौर जीत से ज्यादा एक दूसरे मामले में नडाल सुर्खियों में रहे. दरअसल, इस मैच के दौरान जब वह तीसरे सेट में 4-1 से आगे थे, तभी एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो वायरल हो गया.
दरअसल, नडाल का एक रिटर्न कोर्ट के बाहर गया और बॉल गर्ल को जा लगा, जो चेयर अंपायर के पास खड़ी थी. इसके बाद 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने माफी मांगते हुए उसके गाल पर एक चुंबन दे दिया.
मैच के बाद नडाल ने उस बॉल गर्ल एनेटा और उसके परिवार से भी मुलाकात की. नडाल ने सोशल मीडिया पर उसके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बहुत खुश हूं, वह ठीक है.' उन्होंने एनेटा के बारे में कहा, 'वह बहादुर लड़की है.'
इतना ही नहीं दूसरे दौर का मुकाबला जीतने के बाद नडाल उस बॉल गर्ल के पास गए और गिफ्ट के तौर पर उसे अपना हेडबैंड दे दिया. राफेल नडाल ने अब तक एक ही बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है.
aajtak.in