ओलंपिक और वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप हेलन मारुलिस और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की मारवा आमरी फैशन शो में रैंप पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं. यह फैशन शो रेसलिंग लीग का माहौल को गर्म करने में बेहद सहायक होगा. इस लीग में देश के अलावा भारत के कई दिग्गज पहलवान इस कुश्ती लीग में हिस्सा ले रहे हैं. फैशन शो का आयोजन दिल्ली में 22 दिसंबर होगा और प्रो- रेसलिंग ली के मुकाबले 9 जनवरी से शुरू होंगे.
विदेशी पहलवानों के अलावा दुनियाभर की नजरें भारत दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर होंगी. इस लीग में वो अपने होने का अहसास दुनिया को कराएंगे. सुशील के अलावा ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता और देश की पहली महिला ओलंपिक महिला पहलवाल गीता फोगाट, एशियाई चैंपियन बजरंग पूनिया जैसे खिलाड़ी इस लीग की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे.
मारवा आमरी ने कहा कि सीजन-2 में वह प्रो-रेसलिंग लीग में हरियाणा हैमर्स की ओर से खेली थीं. उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी और उन्हें खुशी है कि लीग में उन्हें कोई भी हरा नहीं सका था.
वहीं, हेलन मारुलिस ने कहा कि अमेरिका से ही एडलाइन ग्रे और एलीसा लैम्पे इस लीग का हिस्सा रह चुकी हैं. इनके लीग में भाग लेने के अनुभव काफी अच्छे रहे. उन्होंने कहा कि अब उनकी बारी है. ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने का एक अलग मजा है और प्रो रेसलिंग लीग में भाग लेने का एक अलग अनुभव है. उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से दुआ करती हैं कि इस लीग के लिए जो भी खिलाड़ी चुने जाएं, वह लीग के खत्म होने तक पूरी तरह फिट रहें और इस लीग का अनुभव उन्हें उनकी अगली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मददगार साबित हो.
फैशन शो में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सुशील को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद मंगलवार की सुबह स्वदेश लौट आए. सुशील ने तीन साल बाद अपनी वापसी का जश्न स्वर्ण पदक के साथ मनाया. वहीं, साक्षी मलिक सहित भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 29 स्वर्ण, 24 रजत और छह कांस्य पदक हासिल किए. इस फैशन शो के लिए खेलों से जुड़े कुल 18 गीतों का चयन किया गया है जिसके साथ ये सभी पहलवान रैंप वॉक करते दिखाई देंगे. यह फैशन शो बॉलीवुड को समर्पित होगा जिसने खेलों पर बनी फिल्मों के लिए देश में जागरुकता पैदा करने का काम किया है.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कहा कि पहलवानों का फैशन शो एक अलग तरह का अनुभव होता है क्योंकि जोर आजमाइश करने वाले पहलवानों का रैंप पर चलना आम तौर पर चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन हमारे पहलवानों ने इसी कला में निपुणता दिखाते हुए साबित कर दिया है कि दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. बस, इसके लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए.
अमित रायकवार