ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मैक्सवेल अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से अगले साल शादी करेंगे. मैक्सवेल ने पिछले साल मार्च महीने में भारतीय मूल की विनी से सगाई की थी.
अब दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं. जिसकी वजह से वो पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम का 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरा पर जाना तय हुआ है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया ने 24 सालों नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए पूछे गए सवाल पर मैक्सवेल ने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि हमें पाकिस्तान दौरे पर वापस जाने का एक मौका मिला है. मुझे लगता है कि 1998 में हम आखिरी बार वहां गए थे. मैं इस दौरे पर जा रहा हूं या नहीं, यह शायद मेरी मंगेतर पर निर्भर करेगा क्योंकि मेरी शादी उस दौरान होनी है. शायद मैं यह सवाल पूछने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति नहीं हूं'.
इसके अलावा मैक्सवेल ने कहा कि उनकी मंगेतर शादी को आगे स्थगित नहीं करेगी. इसका तो दूर- दूर तक कोई चांस नहीं है. हम इसे पहले ही दो बार शादी को पोस्टपोन कर चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह शादी अगले साल ही होगी.
अगले साल करेंगे शादी मैक्सवेल और विनी रमन
बता दें, मैक्सवेल और विनी एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दो बार उन्हें अपनी शादी की तारीख को पोस्टपोन करना पड़ा था. मैक्सवेल ने साफ कर दिया है, चाहे जो हो जाए वो इस बार अपनी शादी की तारीख आगे नहीं बढ़ाएंगे. साल 2019 में जब मैक्सवेल को मानसिक तौर पर बीमार होने की वजह से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, तब विनी ही थीं जिन्होंने मैक्सवेल को इस बुरे दौर से निकाला था.
कर चुके हैं सगाई
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सेटल हैं और दोनों 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी की अनाउंसमेंट के बाद दोनों को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
aajtak.in