अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के 11 अन्य सदस्यों समेत इस्तीफा दिया

ओलंपियन और पूर्व भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के 11 अन्य सदस्यों समेत इस्तीफा दिया. केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे विवाद के बाद उन्होंने यह फैसला किया है.

Advertisement
अंजू बॉबी जॉर्ज अंजू बॉबी जॉर्ज

केशव कुमार

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

ओलंपियन और पूर्व भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के 11 अन्य सदस्यों समेत इस्तीफा दिया. केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे विवाद के बाद उन्होंने यह फैसला किया है. अंजू ने परिषद के काम करने के तरीके की जांच करने की मांग की है.

किसी पार्टी या धर्म के लिए नहीं परिषद का काम
इसके बाद उन्होंने ने कहा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ महीने से खेल परिषद में क्या चल रहा है. छह महीने पहले मुझे खेल परिषद का अध्यक्ष बनाया गया. परिषद किसी पार्टी या धर्म के लिए काम नहीं करती है.

Advertisement

गलत तरीके से काम कर रहा है खेल परिषद
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुझसे यह जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया था. कई जिम्मेदारियों से घिरे रहने के बावजूद मैंने इसका दायित्व ले लिया. देश के बाहर ट्रैवल का अनुभव होने और बतौर रेवेन्यू ऑफिसर मुझे कुछ समय के बाद ही यह अहसास हुआ कि परिषद के काम करने के तरीके में कई खामियां हैं.’

खेल मंत्री पर अपमानित करने का आरोप
उन्होंने कहा, ‘इन आरोपों के बाद मुझे परिषद का अध्यक्ष बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मैंने परिषद के सदस्यों समेत इस्तीफा दे रही हूं. मैं खेलों में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहूंगी.’ गौरतलब है कि अंजू ने केरल के खेल मंत्री ई पी जयराजन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement