सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया. 31 साल के जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-3 जुआन मार्टिन डेल पोट्रो की चुनौती ध्वस्त कर दी. पोट्रो 2009 के बाद अपना दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीतने में नाकाम रहे.
वर्ल्ड नंबर-6 जोकोविच ने 29 साल के डेल पोट्रो को 6-3, 7-6 (7/4), 6-3 से शिकस्त दी. इसके साथ ही जोकोविच ने 14वें ग्रैंड पर कब्जा जमाया, जबकि यह उनका तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2015 में यूएस ओपन जीता था. जोकोविच इस साल विंबलडन के बाद लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रहे.
सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वालों की सूची में जोकोविच ने तीसरे स्थान पर आकर पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास (14) की बराबरी कर ली है. अब जोकोविच से आगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल ही हैं.
नोवाक जोकोविच के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब-
1. ऑस्ट्रेलियन ओपन - 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
2. फ्रेंच ओपन -1 (2016)
3. विंबलडन -4 (2011, 2014, 2015, 2018)
4. यूएस ओपन -2 (2011, 2015, 2018)
सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड): 20
2. राफेल नडाल (स्पेन) : 17
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 14
3. पीट सैंप्रास (अमेरिका) 14
विश्व मोहन मिश्र