टेनिस: सिनसिनाटी ओपन जीतकर जोकोविच ने रचा इतिहास

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फाइनल में दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी. उन्होंने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. जोकोविच ने इस साल विंबलडन के बाद दूसरा खिताब हासिल किया है.

Advertisement
नोवाक जोकोविच नोवाक जोकोविच

विश्व मोहन मिश्र

  • सिनसिनाटी,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया है, 'सपना सच हो गया.'

जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड नंबर-10 जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. फेडरर यहां सात बार के चैंपियन हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं.

Advertisement

इससे पहले इसी टूर्नामेंट में तीन बार जोकोविच को फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फेडरर के खिलाफ जोकोविच की यह बड़ी जीत है. फेडरर के खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-1 का है और ओवरऑल चैंपियनशिप मैचों में 12-6 का है, जिसमें 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है.

ये हैं 9 मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट

इंडियन वेल्स मास्टर्स

मियामी ओपन

मोंटे-कार्लो मास्टर्स

मैड्रिड ओपन

इटालियन ओपन

कनाडा ओपन

सिनसिनाटी मास्टर्स

शंघाई मास्टर्स

पेरिस मास्टर्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement