जीव मिल्खा सिंह ने पांचवें अमेरिकी ओपन के लिये क्वालीफाई किया

अनुभवी भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अगले हफ्ते पांचवीं बार अमेरिकी ओपन में भाग लेंगे क्योंकि थाईलैंड के थोंगचाई जैदी ने निजी कारणों से इससे हटने का फैसला किया है.

Advertisement
जीव मिल्खा सिंह जीव मिल्खा सिंह

अभिजीत श्रीवास्तव

  • सेंटोसा (सिंगापुर),
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

अनुभवी भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अगले हफ्ते पांचवीं बार अमेरिकी ओपन में भाग लेंगे क्योंकि थाईलैंड के थोंगचाई जैदी ने निजी कारणों से इससे हटने का फैसला किया है.

दो बार के एशियाई टूर के नंबर एक गोल्फर और यूरेशिया कप में टीम एशिया के कप्तान जीव मिल्खा सिंह ने इस साल के दूसरे मेजर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.

Advertisement

इस 44 वर्षीय भारतीय गोल्फर की इस तरह ओकमोंट कंट्री क्लब पर वापसी होगी, जहां वह 2007 में संयुक्त 36वें स्थान पर रहे थे.

जीव 2012 के बाद पहले मेजर टूर्नामेंट में खेलेंगे और वह अमेरिकी ओपन की कड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. सोलह से 19 जून तक चलने वाले अमेरिकी ओपन में भारत के अर्निबान लाहिड़ी भी खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement