इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में हारीं सानिया-बारबरा

भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
सानिया मिर्जा और बारबरा स्ट्राइकोवा सानिया मिर्जा और बारबरा स्ट्राइकोवा

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही सानिया-बारबरा का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है और साथ ही इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है.

मार्टिना हिंगिस और युंग यान ने दी मात
सानिया मिर्जा और बारबरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी को स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताईवान की युंग यान चेल की जोड़ी ने एक घंटे और 20 मिनट में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

मार्टिना के साथ सानिया ने बनाया था लगातार जीत का रिकॉर्ड
स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताईवान की युंग यान चेल ने यह मुकाबला 6-4, 6-4 से जीता. भारत की सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement