2019 Laureus World Sports Awards: नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेस पुरस्कार

Tennis star Novak Djokovic, record-breaking gymnast Simone Biles, golfing legend Tiger Woods and the World Cup champion French football team bagged the top honours at the 2019 Laureus World Sports Awards. कोहनी की चोट के बाद वापसी करते हुए पिछले तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चौथी बार यह पुरस्कार जीता.

Advertisement
Tennis star Novak Djokovic Tennis star Novak Djokovic

aajtak.in

  • मोनाको,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच, जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स और फुटबॉल विश्व कप विजेता फ्रांस की टीम ने 2019 लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार जीते. जोकोविच ने मोनाको में सोमवार रात किलियन एम्बाप्पे, इलियुद किपचोगे और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ‘साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी’ का पुरस्कार जीता.

कोहनी की चोट के बाद वापसी करते हुए पिछले तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने चौथी बार यह पुरस्कार जीता. रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड पांच बार यह पुरस्कार जीता है.

Advertisement

जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. उन्हें 2017 में भी यह पुरस्कार मिला था.

फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस दुनिया की पहली राष्ट्रीय फुटबॉल टीम बनी, जिसे दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया. जापान की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को ‘ब्रेकथ्रू आफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए चुना गया. उन्होंने अमेरिकी ओपन के फाइनल में पांच बार की लॉरेस पुरस्कार विजेता सेरेना विलियम्स को हराया था.

गोल्फ स्टार वुड्स को वापसी करने वाला साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वह इस पुरस्कार को लेने के लिए मौजूद नहीं थे. इससे पहले वह 2000 और 2001 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए थे.

Advertisement

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भी इस वर्ग में नामित थीं और उन्होंने समारोह में हिस्सा लिया.

भारत के झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘युवा’ को ‘लॉरेस स्पोर्ट फोर गुड’ पुरस्कार के लिए चुना गया. यह संस्था फुटबॉल के जरिए वंचित तबके से जुड़ी लड़कियों के जीवन में सुधार के लिए काम कर रही है.

महान फुटबॉल मैनेजर आर्सीन वेंगर को 22 साल तक आर्सेनल के मैनेजर के रूप में फुटबॉल में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement