इस बल्लेबाज ने जड़े 6 गेंद में 6 छक्के, युवराज और गेल की बराबरी की

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) में अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए. उन्होंने 12 गेंदों में 50 रन भी जड़ दिए. इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह और क्रिस गेल की भी बराबरी कर ली.

Advertisement
हजरतुल्लाह जजई (फोटो- ट्विटर) हजरतुल्लाह जजई (फोटो- ट्विटर)

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) में हजरतुल्लाह जजई का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने रविवार को खेले गए लीग के 14वें मुकाबले में काबुल जवानन की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ डाले. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस तरह उन्होंने टी-20 में फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

Advertisement

बता दें कि हजरतुल्लाह जजई ने हाल ही में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) में 55 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी. हजरतुल्लाह जजई ने बल्क लेजंड्स के गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी के एक ओवर में 6 छक्के मारे. इस ओवर में एक अतिरिक्त सहित कुल 37 रन बने.

क्रिस गेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी

बल्क लेजंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 244 रनों बनाए. बल्क लेजंड्स की ओर से वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 48 गेंदों की अपनी पारी में गेल ने 10 छक्के लगाए.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी काबुल जवानन की ओर से हजरतुल्लाह जजई ने 17 गेंदों में 62 रन, रोंची (47), शहिदुल्लाह (40) और इंग्राम (29) रन की पारी खेली. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. काबुल जवानन 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी और 21 रन से मुकाबला हार गई.

Advertisement

युवराज सिंह और गेल के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टी-20 में सबसे तेज पचास रन पूरे करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. युवराज ने यह कारनामा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. युवराज ने भी उस मैच में 6 छक्के जड़े थे. वहीं गेल ने बिगबैश लीग में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement