फ्रेंच ओपन: 27 सितंबर से खेला जा सकता है यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

कोविड-19 महामारी की वजह खेल आयोजनों का बड़ा झटका लगा है. इससे साल का स्पोर्ट्स कैलेंडर प्रभावित हुआ है. टेनिस की बात करें, तो फ्रेंच ओपन 2020 को भी टालना पड़ा.

Advertisement
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल और स्विस दिग्गज पोजर फेडरर (@rolandgarros) लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल और स्विस दिग्गज पोजर फेडरर (@rolandgarros)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

कोविड-19 महामारी की वजह खेल आयोजनों का बड़ा झटका लगा है. इससे साल का स्पोर्ट्स कैलेंडर प्रभावित हुआ है. टेनिस की बात करें, तो फ्रेंच ओपन 2020 को भी टालना पड़ा. अब इस टूर्नामेंट को 27 सितंबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले इसका आयोजन 24 मई से सात जून तक होना था.

टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की तारीख 20 सितंबर रखी गई थी, लेकिन ली पेरिसियन न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार इसका आयोजन 27 सितंबर से शुरू हो सकता है.

Advertisement

इसके स्थगन की घोषणा पहली बार मार्च में किया गया था, क्योंकि उस समय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फ्रांस में लॉकडाउन शुरू हो गई थी. इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने हैरानी भी जताई थी, क्योंकि उनका कहना था कि यह फैसला लेने से पहले उनसे विचार नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें ... विंबलडन रद्द होने से नहीं होगा नुकसान, आयोजकों को मिलेंगे 1076 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. विंबलडन टूर्नामेंट 2020 को तो रद्द कर दिया गया है . 1945 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब विंबलडन को रद्द किया गया. यह 29 जून से 12 जुलाई तक के बीच खेला जाना था. हालांकि अभी अमेरिकी ओपन और रोजर्स कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement