कोरोना संकट: भारत में होने वाला FIFA U-17 महिला वर्ल्ड कप टला

कोरोना महामारी के कारण नवंबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट इस साल 2 से 21 नवंबर तक भारत में खेला जाना था.

Advertisement
The FIFA U-17 Women's World Cup to be held in India in November The FIFA U-17 Women's World Cup to be held in India in November

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

COVID-19 महामारी के कारण नवंबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट इस साल 2 से 21 नवंबर तक भारत में खेला जाना था. फीफा ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय फीफा-कन्फेडरेशंस वर्किंग ग्रुप ने लिया, जिसकी स्थापना हाल ही में फीफा काउंसिल ब्यूरो ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर की थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फीफा के वर्किंग ग्रुप ने फीफा अंडर -20 महिला वर्ल्ड कप पनामा / कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला किया, जो अगस्त / सितंबर 2020 में होना था. साथ ही उसने भारत में इस साल नबवंबर में होने वाले फीफा अंडर -17 महिला वर्ल्ड कप को भी स्थगित कर दिया.

टूर्नामेंट में अभी कई महीने बाकी हैं. वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण अब तक कुछ ही क्वालिफाइंग इवेंट्स हो पाए हैं. घातक कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 50,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2 से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में आयोजित किया जाना था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच मुकाबला होना था, जिसमें मेजबान के तौर पर भारतीय टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी. भारत में पहली बार अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन होना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement