इस PAK क्रिकेटर की शादी में शरीक हुए थे गांगुली, पूर्व गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात इंटरनेशनल लेवल पर उतने सफल नहीं हो सके, लेकिन कांउटी क्रिकेट में अराफात ने गेंदबाजी में अपनी धाक जमाई थी. अब अराफात ने शादी से जड़े वाकए को साझा किया है.

Advertisement
Yasir Arafat (AP) Yasir Arafat (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात ने किया खुलासा
  • अराफात ने शादी में सौरव गांगुली को आमंत्रित किया था

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात इंटरनेशनल लेवल पर उतने सफल नहीं हो सके, लेकिन कांउटी क्रिकेट में अराफात ने गेंदबाजी में अपनी धाक जमाई थी. अब अराफात ने शादी से जड़े वाकए को साझा किया है. अराफात ने खुलासा किया कि सौरव गांगुली व्यस्त होने के बावजूद उनकी शादी में शामिल हुए थे. अराफात ने उस कहानी को भी याद किया, जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने के लिए शाहरुख खान ने न्योता दिया था.

Advertisement

अराफात ने एक यूट्यूब चैनल (Sports Yaari) से कहा, 'सौरव गांगुली बहुत विनम्र इंसान हैं. मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर प्रशंसकों को यह पता होगा, उन्होंने मेरी शादी में भी भाग लिया था. मैंने कई क्रिकेटरों को आमंत्रित किया था, लेकिन सभी नहीं आए. मैंने सौरव से अनुरोध किया था और वह आए. मैं समझता हूं कि वह उस समय थोड़ा व्यस्त थे. फिर भी वह मेरे विवाह समारोह में शामिल हुए.'

39 साल के अराफात ने कहा, 'मैं आईपीएल के पहले सीजन में खेलने से चूक गया था. दूसरे सीजन से पहले केकेआर ने मेरे पीछे एक विशेष स्काउट इंग्लैंड भेजा था, जो मेरे प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए था. उस स्काउट ने मुझसे मुलाकात करते हुए बताया कि शाहरुख खान मेरे रिकॉर्ड्स पर नजर रख रहे हैं. मुझे स्काउट पर विश्वास नहीं हुआ और मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. उसने मुझे अपना नंबर दिया, लेकिन मैंने कभी उससे बात नहीं की.'  

Advertisement

अराफात ने बताया, 'फिर मुझे भारत से फोन आता है और वह पूछते हैं कि आपने कॉल क्यों नहीं किया. यह मालूम चलने के बाद कि यह कोई शरारत नहीं थी, मुझे पता चला कि केकेआर फ्रेंचाइजी मुझे तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए तैयार थी. इसके बाद शाहरुख खान ने मुझे अगले दिन फोन करते हुए कहा, 'आपका टीम में स्वागत है, मैं चाहता हूं कि आप मेरी टीम का हिस्सा बनें और मैच खेलें. शाहरुख लंदन आए और मुझे कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था.' 

यासिर अराफात ने 2007-2012 के बीच 3 टेस्ट, 11 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने कुल 29 विकेट लिये. वह 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे, जिसने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था. अराफात ने कांउटी क्रिकेट में ससेक्स, सरे, समरसेट जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement