इंग्लैंड ने IPL खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रखा

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित आईपीएल में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया, जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया.

Advertisement
Jonny Bairstow and Jos Buttler (File) Jonny Bairstow and Jos Buttler (File)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • बटलर और बेयरस्टो सहित IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया
  • इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन किया है

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित आईपीएल में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया, जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया.

इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत से लौटने पर 10 दिन के पृथकवास से गुजरने वाले खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘कई प्रारूपों में खेलने वाले मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटने पर पृथकवास पूरा करने के बाद आराम दिया गया है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘समय आने पर अपनी काउंटी टीमों से जुड़ने से पहले वे कुछ समय आराम करेंगे.’ ग्लोस्टरशर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

समरसेट के ऑलराउंडर क्रेग ओवरटन की टीम में वापसी हुई है. वह अपना पिछला टेस्ट सितंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. उंगली में फ्रैक्चर का सामना कर रहे स्टोक्स और दाईं कोहनी में चोट के उभरने से बाहर आर्चर के नामों पर विचार नहीं किया गया.

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की मेजबानी करनी है.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- 

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिबले, ओली स्टोन और मार्क वुड.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement