घाना के लेफ्ट बैक बढ़ाएंगे दिल्ली की सुरक्षा!

दिल्ली डायनमोज फुटबॉल क्लब ने अपनी रक्षा पंक्ति को और मजबूत करने के लिए घाना के लेफ्ट बैक डेविड नी ऐडी से आगामी इंडियन सुपर लीग सीज़न के लिए अनुबंध किया है.

Advertisement
डेविड नी ऐडी डेविड नी ऐडी

अतीत शर्मा / अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

दिल्ली डायनमोज फुटबॉल क्लब ने अपनी रक्षा पंक्ति को और मजबूत करने के लिए घाना के लेफ्ट बैक डेविड नी ऐडी से आगामी इंडियन सुपर लीग सीज़न के लिए अनुबंध किया है.

26 साल के डेविड दिल्ली डायनमोज एफसी के साथ जुड़ने से पहले दो साल तक बेल्जियम के प्रोफेशनल क्लब वासलैंड बेवेरन सेजुड़े रहे जहां वे क्लब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.

Advertisement

डेविड ने सीनियर क्लब करियर की शुरुआत घाना के क्लब इंटरअलाईज के साथ की थी और इसके बाद साल 2008 में उन्होंने डेनमार्क के सुपरलीगा क्लब रैंडर्स एफसी के लिए खेलना शुरू किया. रैंडर्स एफसी क्लब में रहते हुए उन्होंने कुल 23 मुकाबले खेले जिनमें यूएफा लीग क्वॉलिफायर्स के लिए खेले गए 3 मुकाबले भी शामिल हैं.

डेविड ने कहा, ‘मैं भारत आने और आईएसएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. क्लब मैनेजमेंट ने मुझपर काफी भरोसा किया है और मुझे इस सत्र में टीम के लिए खेलने का मौका दिया है. मैं टीम प्रबंधन और फैन्स को यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं टीम की ताकत और बढ़ाऊंगा, साथ ही लायंस के साथ अपने पहले सत्र में ही आईएसएल का खिताब जीतने की कोशिश करूंगा.’

प्रमुख कोच गियनलुका जैम्ब्रोटा ने उनके अनुबंध पर कहा, ‘डेविड एक मजबूत डिफेंडर हैं जिनमें जबरदस्त खेल प्रतिभा है, वे हमारी डिफेंस को और भी मजबूत करेंगे. उन्होंने अफ्रीका और यूरोप में खेला है और उनके पास ‘यूरोपा लीग’ में खेलने का बेशकीमती अनुभव भी है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement