'द हंड्रेड' से हटे वॉर्नर-स्टोइनिस, कई और सितारे हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस कोविड-19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से हट गए हैं.

Advertisement
David Warner, Marcus Stoinis pull out of inaugural edition of The Hundred (Getty) David Warner, Marcus Stoinis pull out of inaugural edition of The Hundred (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • वॉर्नर-स्टोइनिस IPL के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे हैं
  • ECB ने कहा- इन दोनों खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से हटना निराशाजनक है

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस कोविड-19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से हट गए हैं.

वॉर्नर और स्टोइनिस पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में चुना गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा जुलाई-अगस्त में होगा, जब द हंड्रेड का आयोजन किया जाना है. ईसीबी ने गुरुवार को बयान में कहा, 'डेविड और मार्कस जैसे खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से हटना निश्चित तौर पर निराशाजनक है, लेकिन कोविड से जुड़े कुछ व्यावहारिक पक्ष हैं जिनसे निबटना विदेशी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है.'

वॉर्नर और स्टोइनिस को सदर्न ब्रेव टीम ने द हंड्रेड के लिए क्रमश: 100,000 और 80,000 पाउंड में खरीदा था.

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी टूर्नामेंट से हट गई हैं, जबकि शाहीन शाह आफरीदी का भी हटना तय है क्योंकि उन्हें कैरेबियाई दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 और टेस्ट टीम में चुना गया है.

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का भी टूर्नामेंट के शुरू में खेलना मुश्किल है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में व्यस्त रहेंगे. पाकिस्तानी टी20 टीम में चुने गए शादाब खान का हटना भी तय है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement