कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता इंग्लैंड की पहलवान याना रैटिगन की मुराद पूरी हुई. पिछले दिनों चंडीगढ़ में उन्होंने गरीब को भोजन बांटने की इच्छा जाहिर की थी. चंडीगढ़ में उन्होंने गरीब बच्चों को खाना खिलाया. ब्रिटिश कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं तो वह इंग्लैंड की ही तरह भारत में भी गरीबों को खाना खिलाएंगी.
ब्रिटिश की पहलवान याना भारत में गरीब बच्चों को अपने हाथ से खाना बनाकर बांटेंगी
याना 20 नवंबर को चर्खी दादरी में होने वाली गीता फोगट और पवन की शादी में शामिल होने के लिए भारत आ रही हैं. प्रो रेसलिंग लीग के आयोजकों के अनुसार वह नई दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेकेंगी और मुंबई में गरीबों को कुकिंग करके खाना बांटेंगी. वो अगले गुरुवार भारत आ रही हैं. उनका कहना है कि एक समय वह खुद भी काफी गरीब थीं. इसलिए वो गरीबों का दर्द अच्छी तरह समझती हैं.
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं याना
अपनी कुश्ती के अलावा याना रैटिगन खाना बनाने के लिए भी बेहद मश्हूर हैं. उन्होंने कहा कि आज ऊपर वाले की कृपा से वह अपने खेल से भी कमा रही हैं और अपनी कुकिंग से भी. याना ने कहा कि 'अगर वह किसी ग़रीब के काम आ सकें या उसे भर पेट खाना खिला सकें तो उन्हें बहुत खुशी होगी'. याना ने कहा कि इंग्लैंड में भी जरूरतमंद लोगों के काम आने में वह सक्रिय रहती हैं.
ब्रिटेन में पीडब्ल्यूएल पहलवानों के बीच काफी चर्चा में है
याना कहती हैं कि पिछले दिनों पीडब्ल्यूएल के फैशन शो में भाग लेने के बाद इंग्लैंड में हर कोई उनसे उसके बारे में पूछ रहा है. वहां पीडब्ल्यूएल को लेकर कुश्ती प्रेमियों में काफी उत्साह है. याना 48 किलोग्राम वर्ग की पहलवान हैं. उनकी खासकर विनेश फोगट के साथ कुश्तियां काफी चर्चित रही हैं. ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स और पीडब्ल्यूएल के सीजन-1 में उन्हें विनेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार उन्हें विनेश की कमी खलेगी. विनेश रियो ओलंपिक में चीन की पहलवान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गई थीं.
याना और गीता फोगट की दोस्त काफी गहरी है
याना के मन में गीता फोगट को लेकर बहुत सम्मान है. वह 20 नवंबर को उनकी शादी में शामिल होंगी. इसे लेकर उनके मन में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि वह परम्परागत साड़ी और हाथों में मेहंदी लगाकर इस कार्यक्रम में जाएंगी. गीता उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. पीडब्ल्यूएल के सीजन-1 में पंजाब रॉयल्स की टीम में गीता ने उनका बहुत ख्याल रखा था.
अमित रायकवार