IPL का मजा किरकिरा कर सकती है कम स्कोर वाली पिच... स्टोक्स बेहद नाराज

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए. उन्होंने यहां की खराब होती पिच पर चिंता जताई, जहां कम स्कोर वाले मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मजा किरकिरा कर सकते हैं.

Advertisement
@benstokes38 @benstokes38

aajtak.in

  • लंदन,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं बेन स्टोक्स
  • बोले- रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रनों का स्कोर जरूरी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए. उन्होंने यहां की खराब होती पिच पर चिंता जताई, जहां कम स्कोर वाले मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मजा किरकिरा कर सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रनों का स्कोर होना जरूरी है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ बमुश्किल छह विकेट पर 131 रन तक पहुंचने के बाद स्टोक्स ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि आईपीएल के आगे बढ़ने के साथ विकेट अधिक खराब नहीं होंगे. विकेट खराब होने के कारण 130-140 के स्कोर बन रहे हैं, जबकि 160-170 तक का स्कोर जरूरी है.’

चेन्नई ने शुक्रवार तक 9 आईपीएल मैचों की मेजबानी की और केवल दो अवसरों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से अधिक का स्कोर बना पाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 204 रन, जबकि नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement