हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का नया अध्यक्ष चुना गया है. इस बात की जानकारी यहां जारी एफआईएच के अधिवेशन में दी गई. एचआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'एचआई अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को एफआईएच का पहला भारतीय अध्यक्ष बनने पर बधाई.'
बत्रा भारत के शख्स हैं जो FIH के अध्यक्ष बने
नरेंद्र बत्रा भारत के पहले शख्स ने जिन्हें एफआईएच ने अपना अध्यक्ष चुना है. वो एफआईएच के मौजूदा अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे का स्थान लेंगे. बत्रा एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य थे और साथ ही एशियन हॉकी महासंघ (एएचएफ) के उपाध्यक्ष. बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बालब्रिनी और ऑस्ट्रेलिया के केन रीड ने मात दे कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया. बत्रा को कुल 118 वोटों में से 68 वोट मिले.
'गर्व महसूस कर रहा हूं'
बालब्रिनि 29 वोटों के साथ दूसरे और रीड 17 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बत्रा भारत के पहले शख्स हैं जो एफआईएच के अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष बनने के बाद बत्रा ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं बेहत गर्व महसूस कर रहा हूं. मेरी कोशिश एफआईएच को वैश्विक स्तर पर प्रचलित करने की होगी.' उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकता भौगोलिक सीमाओं को बढ़ाने की होगी. साथ ही खेल को पूरे विश्व में बढ़ावा देना भी मेरा लक्ष्य होगा. हमें हॉकी को पांच-छह देशों से आगे ले जाना होगा.' बत्रा ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहे तो हम अपनी आय को भी बढ़ा सकेंगे. हमें डिजिटल माध्यम के जरिए युवा दर्शकों को भी जोड़ना होगा.
IANS / अमित रायकवार