एशियाड: पंजाब सरकार की चुप्पी से 'हैरान' स्वर्ण विजेता तजिंदर

18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन एथलीट तजिंदरपाल सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने शॉट पुट स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ टॉप पर रहकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

Advertisement
तजिंदरपाल सिंह तूर तजिंदरपाल सिंह तूर

विश्व मोहन मिश्र

  • पंजाब ,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि घोषित करने के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी से गोला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर ‘हैरान’ हैं.

एशियाड: क्रिकेटर बनने का शौक रखने वाले तजिंदर ने शॉट पुट में भारत का परचम लहराया

मोगा के 23 साल के तूर ने जकार्ता में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर एशियाई खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. तूर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘यह वास्तव में हैरानी भरा है. हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने एशियाड में पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा करने में तत्परता दिखाई.’

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि 25 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर तूर को बधाई दी थी. तूर से जब पंजाब सरकार की चुप्पी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मेरा ध्यान उसी पर है. उस पर (पुरस्कार राशि) फैसला करना सरकार का काम है.’ उनके कोच एमएस ढिल्लों ने कहा, ‘हो सकता है कि वे उसके पंजाब लौटने का इंतजार कर रहे हों.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement