मौजूदा टी20 सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता है. उन्होंने इस सीरीज में लगातार दूसरी बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीता. इसका मतलब है कि वह मैच भी जीतेंगे..? क्योंकि अब तक यही होता आया है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच गंवा रही है.
भारतीय टीम चौथे टी20 में भी टॉस हार गई है और वह पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत को अगर सीरीज में बने रहना है, तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अब भारत के समक्ष टॉस हारकर भी बाजी पलटने की चुनौती है.
पहले टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से मैच जीत लिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर 124/7 रन ही बना पाई थी.
दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी को उतरी इंग्लैंड की टीम ने 164/6 रन बनाए थे. जिसे भारत ने आसानी से चेज किया था. टीम इंडिया ने 17.5 ओवरों में 166/3 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी.
तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और फिर वही हुआ. पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम 156/6 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
चौथे टी20 में भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. सूर्यकुमार यादव को ईशान किशन की जगह मौका मिला है. वहीं, राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल की जगह शामिल किया गया है.
aajtak.in