Advertisement

रियो ओलंपिक 2016

साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

aajtak.in
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST
  • 1/15

भारत की साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वो भारत की पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

  • 2/15

रियो ओलंपिक में जहां भारत के बड़े-बड़े सितारे अपनी चमक खो रहे थे. वहां साक्षी ने वो कर दिखाया, जिस पर देश को सदा नाज रहेगा.

  • 3/15

क्वार्टर फाइनल रेपचेज राउंड -2 में उन्होंने मंगोलिया की पुरेवदोर्ज ओरखोन को 3-1 मात दी.

Advertisement
  • 4/15

क्वार्टर फाइनल में उन्हें रूस की रुस की वलेरिया कोबलोवा ने 2-9 से शिकस्त मिली और उन्हें रेपचेज में ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलने का मौका मिला.

  • 5/15

पहले क्वालिफिकेशन राउंड में साक्षी ने स्वीडन की पहलवान मलिन जोहान्ना मैटसन को 5-4 से शिकस्त दी.

  • 6/15

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में साक्षी ने किर्गिजस्तान एसुलू तिनिवेकोवा को हराकर भारतीय महिला कुश्ती में इतिहास रच दिया.

Advertisement
  • 7/15

2012 लंदन ओलंपिक के 66 किलो भार वर्ग में देश को सिल्वर मेडल दिलाकर सुशील ने इतिहास रचा, और वो भारत के ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में दो बार मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने, सुशील के ओलंपिक में लगातार दो पदक से भारतीय कुश्ती की दिशा और दशा दोनों बदल गई.

  • 8/15

इसके बाद भारत को 56 सालों तक कुश्ती में कोई मेडल नहीं मिला.

  • 9/15

पोडियम पर पदक गले में पहने साक्षी मलिक इतिहास रचती हुईं.

Advertisement
  • 10/15

राउंड ऑफ 16 में साक्षी ने मॉल्डोवा की मारियाना चेरडिवारा-एसानू 3-1 से हराया.

  • 11/15

इस ऐतिहासक लम्हें को कोई भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा. जब साक्षी को ज्यूरी ने विजेता घोषित किया.

  • 12/15

2008 बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने पुरुषों की फ्रीइस्टाइल कुश्ती के 66 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

  • 13/15

कुश्ती में भारत को पहला मेडल 1952 हेलसिंकी ओलंपिक गेम्स में खशाबा जाधव ने दिलाया था.

  • 14/15

सुशील के अलावा लदंन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी 60 किलो भार वर्ग फ्रीइस्टाइल कुश्ती में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

  • 15/15

साक्षी ने जैसे ही कुश्ती में इतिहास रचा वैसे ही उनके घर में खुशी का माहौल बना गया. उनके परिवार वाले खुशी से नाचने- गाने लगे.

Advertisement
Advertisement