WWE, Aliyah vs Natalya: लेडी सुपरस्टार ने 3.17 सेकेंड में जीता मैच, तोड़ा The Rock का रिकॉर्ड

ताज़ा स्मैकडाउन एपिसोड में Aliyah ने सिर्फ 3.17 सेकेंड में जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ उन्होंने 23 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो WWE सुपरस्टार The Rock ने बनाया था.

Advertisement
WWE The Rock WWE The Rock

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • WWE इतिहास का नया रिकॉर्ड
  • सिर्फ 3.17 सेकेंड में खत्म हुई फाइट

WWE स्मैकडाउन की सुपरस्टार Aliyah ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. ताज़ा स्मैकडाउन एपिसोड में Aliyah ने सिर्फ 3.17 सेकेंड में जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ उन्होंने 23 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो WWE सुपरस्टार The Rock ने बनाया था.

स्मैकडाउन सिंगल्स में अपना डेब्यू करने वालीं Aliyah ने Natalya को सिर्फ 3.17 सेकेंड में मात दी. WWE के इतिहास की ये सबसे तेज़ मिली जीत है.

Advertisement


मुकाबले की जैसे ही रिंग बजी Aliyah ने Natalya अटैक करना शुरू कर दिया. इसी के बाद उन्होंने उसे रोल किया और जीत दर्ज कर ली. Aliyah ने मौजूदा हॉलीवुड स्टार Dwanye Johnson AKA The Rock का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

 

 

The Rock ने साल 1998 की सर्वाइवर सीरीज़ में बिग बॉस मैन को सिर्फ 4 सेकेंड में मात दी थी. ये रिकॉर्ड करीब 23 साल तक रहा और अब जाकर टूटा है.

 

 

 


बता दें कि 27 साल की Aliyah का असली नाम Nhooph Al-Areebi  है, वो कनाडा की रहने वाली हैं. लेकिन रिंग में नाम बदलकर उतरती हैं. Aliyah साल 2013 से ही प्रोफेशनल फाइट लड़ रही हैं, लेकिन 2015 में उन्हें WWE में मौका मिला था. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement