Vince McMahon: जब खुद रिंग में उतर गए WWE चेयरमैन, मैकफी के खिलाफ लड़ी फाइट

68 साल के विंस मैकमोहन ने आखिरी बार अक्टूबर 2011 में रॉ इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) के खिलाफ एक मैच में भाग लिया था, जहां वह विजयी हुए थे.

Advertisement
Vince McMahon (left) Vince McMahon (left)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • रिंग में उतरे WWE चेयरमैन मैकमोहन
  • मैकफी के खिलाफ हासिल की जीत

WWE से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, WWE के चेयरमैन विंस मैकमोहन रैसलमेनिया 38 में खुद रिंग में उतर आए, जहां उन्होंने पैट मैकफी के खिलाफ जीत हासिल की. इससे पहले 68 साल के विंस ने आखिरी बार अक्टूबर 2011 में रॉ इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) के खिलाफ एक मैच में भाग लिया था, जहां वह विजयी हुए थे.

Advertisement

अब लगभग एक दशक बाद उन्होंने रैसलमेनिया रिंग में वापसी की और अपने संरक्षक ऑस्टिन थ्योरी की सहायता से मैच जीत लिया. थ्योरी ने पहले हेड टू हेड फाइट में पैट मैकफी के साथ मुकाबला किया, जबकि विंस मैकमोहन कमेंट्री टेबल के पास बैठे रहे. मैच थ्योरी की हार के साथ समाप्त हुआ, जिसने WWE चेयरमैन को निराश कर दिया.

आत्मविश्वास से भरे पैट मैकफी ने विंस को चिढ़ाना शुरू किया. ऐसे में विंस ने मैकफी से फाइट करने का फैसला किया. ऑस्टिन थ्योरी ने मैकफी पर अटैक कर दबाव बनाए रहा जबकि विंस ने मैच के घटनाक्रम का आनंद लिया. एक मौके पर उन्होंने अपनी जीत को सील करने के लिए मैकफी के चेहरे पर फ़ुटबॉल से लात मारी.

स्टनर मारने से पहले ऑस्टिन ने पैट मैकफी के साथ भी जश्न मनाया. विंस मैकमोहन की इन-रिंग वापसी के बाद फैन्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

स्टीव ऑस्टिन की आश्चर्यजनक वापसी के साथ विंस मैकमोहन का जश्न फीका पड़ गया. उन्होंने एक स्टनर देकर थ्योरी को समीकरण से बाहर कर दिया. इसके बाद ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के साथ बीयर पी. असफल मूव के बावजूद इतिहास को खुद से दोहराता देखकर प्रशंसक रोमांचित थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement